बिहारशरीफ, जून 27 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौहान ने शुक्रवार को पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। कस्तूरी बिगहा निवासी श्री चौहान ने अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 1988 से समता पार्टी के समय से ही पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। लेकिन, अब उन्होंने पार्टी के किसी भी कार्य से खुद को अलग कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...