मुंगेर, फरवरी 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जदयू जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ शालीग्राम सिंह को बनाया गया है। रविवार को गार्डेन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में उनका अभिनन्दन व स्वागत किया गया। जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने शालीग्राम सिंह का अभिनन्दन करते हुए कहा कि पार्टी में उनका लम्बा अनुभव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के विस्तार के लिए मददगार साबित होगा। आगामी चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद कर शालीग्राम सिंह पार्टी के पक्ष में काम करेंगे। वहीं शालीग्राम सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मौके पर रंजन बिन्द, सुजीत मंडल, मिथिलेश मंडल, मुनीलाल मंडल, रितेश, संजय मंडल, नकूल मंडल, सुभाष, शाहिद अख्तर, सैयद गुलाम सुबहानी, अवधेश सिंह ...