बाराबंकी, फरवरी 18 -- रामनगर। महादेवा में भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। बाराबंकी से लेकर मसौली और रामनगर से लेकर महादेवा तक कांविरयों का जत्था तेजी से बोल बम के उद्घोष के साथ आगे बढ़ता दिखा। चारों ओर रंग बिरंगे कांवर सड़कों पर नजर आ रहे थे। महादेवा पहुंचकर कांवरिए पूरे उत्साह के साथ मंदिर पहुंचकर गंगा जल से अभिषेक कर पूजा अर्चन करने में जुटे हैं। महादेवा मंदिर पर सोमवार से श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक तेजी से बढ़ने लगी। सुबह से ही कांवरियों का जत्था एक के बाद एक करके पहुंचने लगा। मेला क्षेत्र कांवरियों से भरा नजर आया। कांवरियों की सुरक्षा के लिए अधिकांश पुलिसकर्मी अपने-अपने तैनाती स्थल पर पहुंच कर मुस्तैद नजर आए। महादेवा पहुंचने से पहले श्रद्धालुओं का जत्था बोहनिया तालाब पर एकत्र होता। वहां पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु लोधेश्वर महादेव मंदिर ...