पीलीभीत, अगस्त 3 -- सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए कांवडियों के जत्थे आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को जत्थे बदायूं के कछला रवाना होते रहे। रविवार की शाम तक जत्थों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पुलिस और प्रशसानिक अधिकारियों ने भी कांवडियों के आने के क्रम में सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांवडिए सोमवार को श्री गौरी शंकर मंदिर में पूजा उपासना करेंगे और भगवान का जलाभिषेक करेंगे। इससे पूर्व शनिवार को कांवडियों के जत्थों का आना जाना लगा रहा। इधर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर साहूकारा के बच्चों ने श्रावण माह में शहर के गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। इसके बाद सभी बच्चों ने पूरे विधि विधान से कांवड़ को चढ़ाई। बच्चों ने बाबा से आशीर्वाद लिया। शिशु वाटिका योजना के तहत श...