बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने गई बुजुर्ग महिला जत्थे से बिछड़ गयी। सोशल मीडिया के जरिए उनके बिछड़ने की सूचना वायरल हुई तो तीन दिन बाद उन्हें प्रयागराज शिवकुटी मोहल्ले में बने अस्थाई थाने पर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया। गौर थानाक्षेत्र के माझा मानपुर ग्राम पंचायत के प्रधान सुभाष चौधरी ने बताया कि गांव निवासी निरहू की पैंसठ वर्षीया पत्नी मुर्ता देवी गांव के आठ लोगों के साथ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गई थी। वह साथ गए लोगों से बिछड़ गई। साथ गए लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। 29 तारीख की देर शाम जरिए सोशल मीडिया पता चला कि उनको प्रयागराज के शिवकुटी मोहल्ले में अस्थाई थाना पर सुरक्षित बैठाया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर मेरे भाई वीरेंद्र कुमार चौध...