लखनऊ, जून 1 -- साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के पावन शहीदी को समर्पित कीर्तन समागम रविवार को आलमबाग गुरुद्वारा में मनाया गया। इस अवसर पर पहली बार लखनऊ पधारे श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर के जत्थेदार कुलदीप सिंह गडगज ने मेधावी बच्चों समेत प्रदेश भर से आई प्रबंधक कमेटियों को सम्मानित किया। सुबह अमौसी हवाई अड्डे पर जत्थेदार कुलदीप सिंह गडगज और एसजीपीसी के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया। कारों के काफिले के साथ उन्हें आलमबाग गुरुद्वारा लाया गया। यहां उन्होंने संगत को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान जसलीन कौर को नाम सिमरन अवार्ड में एक ईवी स्कूटी, कीर्तन अवार्ड में तरन कौर व जसलीन कौर को लैपटॉप, अगम सिंह व कंवलजीत सिंह को स्कॉलनशिप अवार्ड से नवाजा गया। वहीं जसलीन कौर को बीसीए के लिए स्कालरशिप और ...