बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- हिन्दुस्तान का असर : जती-भगवानपुर में डेंगू के 11 रोगी मिलने पर नगर प्रशासन आया हरकत में जती-भगवानपुर में जलजमाव वाले इलाकों में दवा का हुआ छिड़काव जलनिकासी की व्यवस्था करने में जुटा नगर परिषद फोटो : राजगीर डेंगू : राजगीर के वार्ड 16 के जती-भगवानपुर में डेंगू रोकथाम के लिए करायी जा रही फॉगिंग। राजगीर, निज संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र व जती-भगवानपुर में 11 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। उनका सरकारी व निजी क्लीनिकों में इलाज चल रहा है। डेंगू के रोगी मिलने पर नगर प्रशासन व आला अधिकारी हरकत में आए। जलजमाव वाले इलाकों में दवा का छिड़काव व प्रभावित इलाकों में फॉगिंग करायी गयी। वहीं जलनिकासी की व्यवस्था करने में नगर परिषद प्रशासन जुट गया है। नगर परिषद कर्मी सुबह से ही मुख्य सड़क पर से जलजमाव को ठीक करने में जुटा रहा। सेक्शन म...