चतरा, सितम्बर 9 -- चतरा प्रतिनिधि। थाना प्रभारी विपिन कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव के संयुक्त नेतृत्व में जताराहीबाग मोड़ पर दूसरे दिन भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिना हेलमेट और शराब के नशे में वाहन चला रहे करीब 10 से 12 दोपहिया चालकों को पकड़ा गया तथा उनके वाहन जब्त किए गए। अभियान में सदर थाना के पुलिस बल सहित कई जवान शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...