गुमला, जुलाई 17 -- गुमला। कृषि विज्ञान केंद्र गुमला द्वारा जतरा टाना भगत विद्या मंदिर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 97वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर वैज्ञानिक अटल बिहारी तिवारी ने आईसीआर की ऐतिहासिक उपलब्धियों और हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, नीली क्रांति जैसे योगदानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईसीआर देश को खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में सुनील कुमार ने कहा कि आईसीआर शिक्षा व प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा कि अब विद्यालय कृषि शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करेगा,ताकि क्षेत्र के युवा कृषि को स्वरोजगार का साधन बना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...