गुमला, सितम्बर 11 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। टाना भगत कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को राजभवन जाकर महामहिम संतोष गंगवार से भेंट की और उन्हें आदिवासी समुदाय के महानायक जतरा टाना भगत की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण दिया।भेंटवार्ता के दौरान टाना भगतों ने राज्यपाल के समक्ष समुदाय की ऐतिहासिक भूमिका,वर्तमान सामाजिक प्रश्नों और आगामी समारोह की महत्ता को विस्तार से रखा। उन्होंने जतरा टाना भगत के अमूल्य योगदान और उनके संघर्षों की विरासत को संरक्षित रखने की सामुदायिक प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।राज्यपाल ने टाना भगत आंदोलन को स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय की परंपरा का महत्वपूर्ण अध्याय बताते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे 28 सितंबर को चिंगरी, विशुनपुर में आयोजित जतरा टाना भगत जयंती समारोह...