लातेहार, अक्टूबर 23 -- चंदवा प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव गुरुवार को सोहराई जतरा समिति, लोहरसी में आयोजित पारंपरिक सोहराई जतरा मेला में शामिल हुए। उन्होंने मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुखिया जतरू मुंडा भी उपस्थित थे। प्रतुल ने मेला परिसर में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और पारंपरिक कलाकारों से मुलाकात की तथा झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नमन किया। श्री शाहदेव ने कहा कि जतरा केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह झारखंड की आत्मा है। जहां लोक संस्कृति, आस्था और समुदाय की एकता एक सूत्र में पिरोई हुई है। यहां की मिट्टी में रची-बसी यह परंपरा हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज ने सदियों से प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की जो परंपरा विकसित की है, वह आज के आधुनिक समाज के ल...