चतरा, जुलाई 31 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा से चौपारण जाने वाली मुख्य पथ एनएच 99 के अंतर्गत आता है। जतराहीबाग चतरा शहरी क्षेत्र में आता है। जतराहीबाग में सड़क के दोनो ओर विभिन्न प्रकार के सैकड़ो दुकाने व मकान स्थित है। परंतु सड़के के दोनो ओर नाली नहीं बने रहने से घरवालो के साथ-साथ आम नागरिको को बरसात के मौसम में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर ही घरो को पानी और वर्षा का पानी का जमाव कई जगह बना रहता है। जल जमाव वाले स्थानो से वाहनो के आने जाने के क्रम में गंदा पानी की छींटे दुकान तक पहुंच जाती है। इसके अलावा सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरो का कपड़ा भी गंदा हो जाता है। नाली के अभाव में लोग घरो का गंदा पानी सड़क पर खुलेआम बहाते है। घरो के सामने पक्का पर्श बना रहने से पता भी नहीं चलता है कि नाली है या नही। यह स्थिति इस मुहल्ला में...