चतरा, नवम्बर 24 -- शहर के जतराहीबाग मोहल्ले में कुड़ेदान नहीं होने के कारण पूरे इलाके में कूड़ा-कचरा जहां-तहां लोग फेंकते हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कचरा जमा होने से अब बदबू फैल रही है, और मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे नगर पालिका को कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण पूरा मोहल्ला कचरे के ढेर में बदल गया है। लोगों को रोजाना गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से जल्द कुड़ेदान की व्यवस्था इस मुहल्ले में करने और नियमित साफ सफाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बहाल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...