रामगढ़, अप्रैल 13 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। करमा उत्तरी पंचायत के जतराटांड़ में आयोजित श्री - श्री 1008 हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पंच दिवसीय महायज्ञ में चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञवेदी की परिक्रमा को उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने अपने मनोवांछित फल की प्राप्ति को लेकर परिक्रमा के बाद नतमस्तक हुए। इधर आचार्य नरेश पांडेय, शुभंत पांडेय, पुरोहित ध्रुवदेव उपाध्याय, सोनू पांडेय समेत ब्राह्मणों की टोली ने यजमान बने मोहरलाल मुंडा, महादेव मुंडा, जगरनाथ मुंडा, सुखलाल महतो व पारसनाथ महतो सपत्नीक के हाथों विधिवत पूजन संपन्न कराया। इसमें पंचांग पूजन, मंडप पूजन, फलाधिवास, मिष्टानाधिवास, औषधयाधिवास, देवस्नापन, महाभिषेक स्नान, हवन, पूजन आरती के बाद शययाधिवास अनुष्ठान किया गया। बाद में देवी देवताओं के मूर्तियों का सुसज्जित वहन पर रखकर गाजे-बाजे ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.