पटना, मार्च 19 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि वैशाली जिले के जढुआ से बिदुपुर पथांश को 28 फरवरी 2026 तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है। बुधवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने इस सड़क की जर्जरता का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन की मांग की थी। मंत्री ने कहा कि जढुआ-बिदुपुर पथांश राष्ट्रीय उच्च पथ 122 बी जढुआ-महनार-मोहिउद्दीन नगर-बछवाड़ा पथ के अंतर्गत पड़ता है। इसमें टू लेन व पैव्ड सोल्डर (सड़क के किनारे का हिस्सा) का उन्नयन कार्य दो भागों में स्वीकृत है। प्रथम भाग प्रारंभ से 29.73 किलोमीटर अर्थात जढुआ-महनार के बीच, जबकि दूसरा भाग 29.73 किलोमीटर से...