सहारनपुर, जून 6 -- देवबंद देवबंद थाना क्षेत्र के गांव जडौदा जट्ट में मजदूरी मांगने पर दिनदहाड़े तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि आरोपियों ने युवक पर फायरिंग की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खलबली मच गई। मामला राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के गांव से जुड़ा है। पुलिस ने भी आनन-फानन में संज्ञान लेकर जांच पड़ताल शुरू की। चंद घंटों में ही आरोपी की पहचान भी कर ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, घटना के विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली देवबंद में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि गांव जड़ौदा जट्ट निवासी सागर के मजदूरी के दस हजार रुपये गांव रसूलपुर टांक निवासी एक व्यक्ति के पास थे, जिसके लिए वह काफी समय तकाजा कर रहा था। गुरुवार दोपहर सागर ने आरोपी से ...