नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अर्धशतक लगाया। इस पारी में वह चार छक्के लगा चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने अपनी इस पारी की बदौलत पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पीछे छोड़ दिया है। रविंद्र जडेजा टेस्ट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछली नौ पारियों में सात बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बतौर उपकप्तान खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 75 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं। चौथा छक्का लगाते ही रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी का सबसे ज्यादा छक्के लगाने का र...