नई दिल्ली, जुलाई 27 -- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को चौथे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पांचवीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे के क्रम पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से सर्वाधिक स्कोर है, इससे पहले 1966 में सर गारफील्ड सोबर्स ने भी इतने ही बार कारनामा किया था। जडेजा ने शुरुआती तीन टेस्ट में चार अर्धशतकीय पारी खेली थी और फिर चौथे टेस्ट में पांचवां अर्धशतक लगाकर उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। रविंद्र जडेजा ने रविवार को इंग्लैंड में 1000 रन पूरे कर लिए। वह विदेशी सरजमीं पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स और गैरी सोबर्स के साथ विदेशी धरत...