नई दिल्ली, जुलाई 19 -- भारतीय टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में करीबी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड द्वारा मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया। हालांकि रविंद्र जडेजा ने आखिरी सेशन तक जीत की उम्मीद को बनाए रखा था लेकिन मोहम्मद सिराज के आउट होते ही भारत का जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। लॉर्ड्स में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत की रणनीति पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए थे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा है कि भारतीय मैनेजमेंट को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा को स्पष्ट रूप से जीत हासिल करने के लिए कहना था। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी लड़खड़ाई थी और उसके शीर्ष आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिक सके। हालांकि ...