अहमदाबाद, अक्टूबर 4 -- चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शनिवार को कहा कि स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला रवींद्र जडेजा भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं हैं लेकिन वनडे प्रारूप में भारत की रणनीति का हिस्सा हैं। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए विजयी रन बनाने वाले जडेजा को आस्ट्रेलिया के हालात को ध्यान में रखते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली है।'ऑस्ट्रेलिया में दो स्पिनर संभव नहीं' अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा के बाद मीडिया से कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में दो स्पिनर ले जाना संभव नहीं है लेकिन वह रणनीति का हिस्सा हैं। टीम में जगह के लिए स्पर्धा तो होगी ही।'' उन्होंने कहा, ''वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में थे क्योंकि हमें वहां के हालात में अतिरिक्त स्पिनर चाहिए था। लेकिन यहां एक ही स्पिनर की जरूरत है ताकि टीम में संतुलन रहे।...