नई दिल्ली, जून 11 -- भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम एकदम युवा नजर आ रही है। कप्तानी की जिम्मेदारी 25 साल के शुभमन गिल के कंधों पर डाली गई है, वहीं उप-कप्तान 27 वर्षीय ऋषभ पंत होंगे। भारत को इस टूर पर अनुभवी खिलाड़ियों की कमी जरूर खलने वाली है क्योंकि 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में कोई ऐसा प्लेयर नहीं है जिसे 100 टेस्ट मैच का अनुभव हो। जी हां, यहां तक कोच गौतम गंभीर ने भी अपने करियर में 58 ही टेस्ट मैच खेले हैं। यह भी पढ़ें- पूरन की चमकी किस्मत, रिटायरमेंट के तुरंत बाद बने MI की टीम के कप्तान अगर बात मैचों के हिसाब ...