मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- मैनपुरी। ऑपरेशन जागृति के पांचवें चरण का शुभारंभ कल 14 दिसंबर से होगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस चरण में उन किशोर और किशोरियों पर फोकस किया जाएगा जो अनैतिक प्रेमसंबंधों की आड़ में घर छोड़ देते हैं। उनके इस कृत्य से उनका जीवन तो खराब होता ही है, दो परिवारों की सामाजिक मर्यादा प्रतिष्ठा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। पुलिस स्कूल, कॉलेजों में जाएगी और अभियान के तहत किशोर और किशोरियों के बीच अपनी बात रखेगी। अभिभावकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में ऑपरेशन जागृति के पांचवें चरण को शुरू करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने इस अभियान के दूरगामी परिणाम हासिल करने का आवाह्न किया और कहा कि ये निश्चित रूप से समाज के लिए सटीक ल...