लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- सिकंद्राबाद, संवाददाता। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम जडौरा में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से दो सगे भाइयों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बताते हैं कि गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रह रहे दो सगे भाइयों के घर में देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि घरों में रखा लगभग 23 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये का घरेलू सामान, अनाज और जरूरी वस्तुएं जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान अनुराग मिश्र ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, साथ ही 112 पर भी जानकारी दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने ...