सहारनपुर, जून 1 -- बड़गांव। जड़ौदा पांड़ा सीएचसी में एसीएमओ के नेतृत्व व स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रिल कर स्वास्थ्य तैयारियों का जायजा लिया। करोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। शनिवार को एसीएमओ डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जड़ौदा पांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया। एसीएमओ ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू कराया गया। साथ ही कोविड रूम, डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। उन्होनें मौजूद स्टाफ को दवाइयों की पूर्ति के लिए जिला से मंगवाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में आने वाले हर मरीज को उपचार देने की हिदायत दी। इस दौरान डॉ प्रमोद कुमार, फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, डॉ राठी, डॉ अनुज कुमार, डॉक्टर अदिति,...