सहारनपुर, सितम्बर 15 -- बड़गांव। गांव जड़ौदा पांड़ा में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नानौता अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी है। शनिवार देर रात गांव जड़ौदा पांडा निवासी राकेश कश्यप व आदेश त्यागी के के बीच कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के परिजन आमने सामने आकर लाठी डंडों से मारपीट व ईट पत्थर बरसाने लगे। जिसमें एक पक्ष के शीला, स्वाती व मोनु तथा दूसरे पक्ष के प्रिंस, अंकुर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नानौता अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर खींचतान चली आ रही है। द...