सहारनपुर, जून 30 -- बड़गांव। जड़ौदा पांडा के जूड मंदिर के वार्षिक उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर मनौती मांगी। प्रदेश सहित आसपास के राज्यों से आए हजारों श्रद्धालु बरसात में में लंबी लाइनों में लगकर बाबा की समाधि पर शीश झुकाया। एसपी देहात सागर जैन नें भी मंदिर पहुंचकर समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। रविवार को जड़ौदा पांड़ा के प्राचीन जूड मंदिर के वार्षिक उत्सव में आस्था का जनसैलाब उमड़ पडा। बरसात भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा सकी। आधा रात से ही मंदिर में श्रद्धालु लंबी लाइन में लगे रहे। प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड राज्य से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा नारायण दास की समाधि पर मत्था टेककर मनौती मांगी। मंदिर उत्सव में पहुचे एसपी देहात सागर जैन ने भी बाबा की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। और व्यावस्...