उन्नाव, दिसम्बर 8 -- उन्नाव। गदनखेड़ा बाईपास से गांधी नगर तक बनाए जा रहे डिवाइडर को हरा-भरा करने की कवायद पहले ही फेज में विवादों में घिर गई है। डिवाइडर के बीच में मिट्टी भराई के काम में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। मलबे के ऊपर मिट्टी डालकर कार्यदाई संस्था डिवाइडर को समतल कर रही है, लेकिन मिट्टी की गुणवत्ता की जांच नहीं की गई। ऐसे में डिवाइडर और यहां लगाए जाने वाले पौधों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि पेड़ों की उम्र कैसे बढ़ेगी, जब उन्हें उपजाऊ मिट्टी नहीं मिलेगी। गदनखेड़ा बाईपास चौराहे से जिला अस्पताल तक डिवाइडर जर्जर अवस्था में है। मुख्य मार्ग होने के बावजूद रात में यहां अंधेरा बना रहता है। जिला अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस, रामलीला मैदान और कई प्रमुख लॉन व होटल इसी मार्ग पर हैं। सड़क सुधार के लिए जिला प्रशासन ...