देवरिया, अगस्त 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शराब तस्कर जड़ी सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी पर एसपी विक्रांत वीर ने शनिवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बनकटा पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगा दिया गया है। बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम जंजीरहा निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी शराब तस्कर था। 2024 में दीपावली के दिन जुआ खेलने के लिए बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में गया था। उसी समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि विवेचना के दौरान बनकटा थाना क्षेत्र के कठघरा निवासी बृजेश यादव उर्फ बिरझन पुत्र महेंद्र यादव का नाम प्रकाश में आ गया। 18 अप्रैल 2025 से ही यह पुलिस के हाथ से दूर है। इसकी गिरफ्तारी के ल...