बदायूं, मार्च 11 -- आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर पर्यावरण की शुद्धि के लिए विशेष जड़ी बूटियों से युक्त होली सामग्री बनाई गई है। जिसे पांच हजार परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा को सामग्री का पैकेट भेंट करके किया। उन्होनें कहा कि यह कार्य पर्यावरण की रक्षा के लिए अति उत्तम कदम है तथा सनातन संस्कृति के लिए एक आदर्श है। उन्होनें बताया कि यज्ञ सामग्री होली के अवसर पर जलाने से हवा, पानी, औषधियां, सब्जियां आदि में हानिकारक वायरस तथा बैक्टीरिया व रोग समाप्त होंगे और लोग स्वस्थ रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने सामग्री के पैकेट विधायक महेश चंद्र गुप्ता, हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष...