मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला पतंजलि योग समिति, मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को नगर के लाल कोठी परिसर में जड़ी-बूटी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम पतंजलि परिवार के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सोशल मीडिया प्रभारी पूनम विजय ने कहा कि आधुनिक युग में भगवान धन्वंतरि के स्वरूप में आचार्य बालकृष्ण जी ने विलुप्त होती जा रही औषधीय परंपराओं और जड़ी-बूटियों को संरक्षित कर एक अनमोल सेवा की है। इस अवसर पर गिलोय, तुलसी जैसे औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। संगठन महामंत्री शर्मिला ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हम अपने खानपान और दिनचर्या में जड़ी-बूटियों को शामिल करें, तो न केवल अनेक रोगों से बच सकते हैं, बल्कि अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता ...