रामगढ़, अगस्त 5 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि दुलमी प्रखंड के कुल्ही चौक स्थित आजसू कार्यालय परिसर में सोमवार को पतंजलि योग समिति दुलमी व गोला प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम आचार्य बाल कृष्ण के जन्म दिवस पर मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति के रामगढ़ जिला प्रभारी बासुदेव कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुरुआत तुलसी व गिलोय वितरण कर किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी ने कहा कि जड़ी बूटी से शरीर के कई बीमारी से राहत मिल सकती है। उन्होंने लोगों को घर के आस पास औषधीय पौधा लगाने की बात कही। योग के साथ साथ जड़ी बूटी का भी सेवन लाभ प्रद है। उन्होंने कई लोगों के बीच गिलोय का वितरण किया और गिलोय से होने वाले फायदे के बारे विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर गोला प्रखंड प्रभारी नेपाल महतो, दुलमी महिला प्...