पौड़ी, अगस्त 27 -- लगातार हो रही बारिश के चलते इस बरसात सीजन में जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग पर कोचियार गुजड़ू के पास भूस्खलन के कारण हर रोज सड़क पर भारी मलबा गिरता जा रहा है। मलबा गिरने से मार्ग बाधित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो वर्ष पहले इस मार्ग पर सुधारीकरण, डामरीकरण कार्य हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा मशीन के जरिए सड़क के ऊपर कटान किया गया था। इस साल भारी बरसात के चलते जगह जगह पर मलबा गिरता जा रहा है। कोचियार गुजड़ू के पास पहाड़ का बहुत बड़ा हिस्सा धंसकर सड़क पर आता जा रहा है। जिसके कारण आए दिन मलबा गिरने से मार्ग बाधित हो जाता है। लोनिवि द्वारा जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाकर मार्ग खोलने की कोशिश होती है लेकिन मलबा बार-बार आ जाता है। इस मार्ग पर जड़ा...