नई दिल्ली, फरवरी 13 -- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों फुल मस्ती के मूड में हैं। ऐसा हो भी क्यों ना, इसके लिए मौका भी खास है। इन दिनों उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्में हो रही हैं। शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह इन रस्मों को निभाने में जुटे हैं। इनमें हल्दी की रस्म की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस रस्म में शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ 'जट यमला पगला दीवाना' गाने पर पत्नी के साथ झूमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिवराज सिंह चौहान बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 12 फरवरी को एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया- आज बेटे कुणाल के विवाह के मौके अवसर पर सनातन परंपरा...