अलीगढ़, जुलाई 16 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी स्थित मोहल्ला बनियापाड़ा के मकान में पत्थर की घिसाई करते समय मशीन में करंट आने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि मोहल्ला बनियापाड़ा निवासी संजय गर्ग पुत्र रमेश चंद के घर पर नवीनीकरण का कार्य चल रहा था। मंगलवार को संजय गर्ग कस्बा के मुख्य मार्ग स्थित दुकान पर आये हुए थे एवं सुबह करीब 11 बजे विनोद कुमार (उम्र 48 वर्ष) पुत्र रामजीलाल निवासी चमन नगलिया थाना खैर अपने बेटे के साथ घर पर लगे पत्थर की घिसाई का कार्य मशीन से कर था कि अचानक घिसाई मशीन में करंट आ गया, जिसमें मजदूर झुलस गया। घटना के बाद मजदूर को आनन-फानन में कस्बा के निजी अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे कैलाश अस्पताल जेवर रेफर कर दिया गया, वहां पर चिकित्सकों ने उसे ...