अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। छह माह पहले टप्पल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे चार बांग्लादेशियों की जमानत अर्जी एडीजे ईसी एक्ट राकेश वशिष्ठ की अदालत ने रद्द कर दी। एडीजीसी कृष्ण मुरारी जौहरी ने बताया कि टप्पल पुलिस ने 10 मार्च को सत्यापन के दौरान जट्टारी के नई बस्ती में झुग्गी में रह रहे बांग्लादेश के जिला सिसोर के बगरपाड़ा क्षेत्र के बांगडंगा निवासी मकसूद खां, उसकी पत्नी शाहिना व बेटे मोहम्मद तौफीक व मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। ये लोग 17 साल पहले बेनापुल बॉर्डर को पार करके आए थे। फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। चारों ने जमानत के लिए अर्जी डाली थी, जो रद्द कर दी गई है। संविदा कर्मी के अपहरण के आरोपी की जमानत रद्द अलीगढ़। इगलास क्षेत्र में कुछ दिन पहले बिजली विभाग में संविदा कर्मी के अपहरण के आरोपी की जमानत अर्जी एडीज...