अलीगढ़, मई 4 -- जट्टारी। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मेवगढी में बीते दिन गुरुवार की रात घर की छत पर सो रही छ: माह की गर्भवती महिला के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता मुनीषा पत्नी ईदुल के अनुसार गुरुवार को वह अपने मकान की छत पर सो रही थी तथा उसका पति किसी काम से गांव गज्जुगढ़ी गया था। परिवार के सभी सदस्य नीचे सो रहे थे। तभी 11 बजे गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ डिग्गो पुत्र फजरू मकान की छत पर आया और पीड़िता से छेड़खानी व मारपीट करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने करने लगा, जिसपर उसने शोर शराबा किया। शोर शराबा सुन पीड़िता के स्वजन मकान की छत पर पहुंचे और बचाया। इससे 15 दिन पूर्व भी आरोपित मुस्तकीम के भाई हिदायत ने भी मेरे घर में ...