अलीगढ़, अगस्त 5 -- जट्टारी। कस्बा जट्टारी के निकटवर्ती ग्राम उसरह पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के मुआवजे की मांग को लेकर 03 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानो का गुस्सा सोमवार देर शाम करीब 06:00 फूटा एवं बजे भारतीय किसान यूनियन, किसान एकता संघ आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ सहित धरने पर बैठे किसानो ने धरना स्थल से अर्द्ध नग्न अवस्था में विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कस्बा स्थित उसरह रोड, मुख्य बाजार, पुलिस चौकी होते हुए वापिस धरनास्थल पर जाकर समाप्त किया। किसानो ने बताया कि आज धरने को पांच महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन द्वारा उनकी कोई सुनवाई नही हुई है जिससे किसानों को परेशान होकर सोमवार को अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यदि किसानो की मांगो को नहीं माना गया तो किसान जल्द ही पूर्ण नग्न प्रद...