मेरठ, मई 5 -- कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा के जटौली में बाइक सवार दो युवकों ने घर में घुसकर 12वीं के छात्र पर अंधाधुंध दो फायर झोंक दिए। हमले में छात्र बाल-बाल बच गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत है। परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। जटौली में रविवार रात करीब 9 बजे गांव निवासी 17 वर्षीय 12वीं के छात्र मोनू के घर का गेट पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आवाज लगाई। रूपेश के पिता मोनू ने जैसे ही दरवाजा खोला तो तीनों के हाथ में हथियार देख पिता दरवाजा बंद करने लगे। इसी बीच दो हमलावरों ने रूपेश पर तमंचे से दो फायर झोंक दिए। गोलियां दरवाजे में जा धंसी। तीसरा युवक बाइक पर घर से थोड़ी दूरी पर खड़ा था। पास ही मौजूद राजन नामक युवक ने दोनों युवकों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। ग्रामीण भी दौड़ पड़े। लोगों को ...