नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश के लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टरों ने संक्रमित घुटने की जटिल सर्जरी कर महिला को दर्द से निजात दिलाने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले महिला के घुटने के तीन ऑपरेशन हो चुके थे। इसके बावजूद घुटनों में पस और संक्रमण काबू में नहीं आया। केजीएमयू में ऑपरेशन के बाद महिला को संक्रमण से निजात मिल गई है। दर्द में भी राहत मिली है। सफल सर्जरी के बाद महिला के परिवारीजनों ने भी राहत की सांस ली। उनके चेहरे पर खुशी दिखी। परिवार वालों ने डॉक्टर को धन्यवाद दिया। कुशीनगर निवासी शांति देवी (65) ने कुछ समय पर घुटना प्रत्यारोपण कराया था। गुजरे लगभग एक साल पहले घुटने में संक्रमण हो गया। भीषण दर्द से उनका चलना-फिरना दुभर हो गया। परिवारीजन मरीज को लेकर कुशीनगर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जरूरी जांच कराई। डॉक्टर...