चंदौली, सितम्बर 24 -- चंदौली। आयुष विभाग के आदेशानुसार मंगलवार को केवीके में दशम आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे और जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. आलोक गुप्ता ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वल और पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में औषधीय पौधों गिलोह, शतावरी, घृतकुमारी,अडूसा, अजवाइन, अश्वगंधा, तुलसी, पारिजात आदि अनेक पौधों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जटिल रोगों में लाभ एवं व्यवसायिक उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर डा. सनातन राय, डा. एसके सिंह, डा. प्रमोद कुमार, डा. शैलेंद्र पाल, डा. मोनिका मोहनानी, डा. दीपिका, डा. जेनी जैसवारा, जितेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...