सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सुप्पी। पैक्सों में धान बेचने में जटिल प्रक्रिया के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान बिचौलियों के हाथ से 1600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बेचने को विवश हैं। जबकि बिहार सरकार द्वारा पैक्सों के माध्यम से धान बेचने की कीमत 2369 प्रति क्विंटल की दर से किया गया है। बीडीओ अर्नव कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 में से बड़हरवा, रमनगरा, अख्ता पूर्वी, घरवारा, कोठिया राय, नरहा, मोहनी मंडल समेत सात पैक्सों को जिला साहकारिता कार्यालय सीतामढ़ी द्वारा सरकारी दर पर धान खरीददारी करने के लिए चयन किया गया है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के मनियारी,ससौला, अख्ता उत्तरी, हरपुर पीपरा समेत चार पैक्सों को कतिपय कारणों से धान खरीददारी करने से अलग रखा गया है।बीसीओ ने बताया कि अक्टूबर महीना के अन्तर्गत में अतिवृष्टि के कारण धान के खेतों में जलजमाव ...