मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में वास्तविक दुनिया के वित्तीय परिदृश्य और जटिल निवेश रणनीतियां विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक डॉ. अशोक कुमार, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं उपप्राचार्य डॉ. सौरभ मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता अमित पाल सिंह (जोनल बीडीएम, मिराई असेट-शेयरखान) ने छात्रों को बचत और निवेश की महत्ता बताते हुए स्टॉक मार्केट की बुनियादी जानकारी दी। हिमांशु अनेजा (इन्वेस्टमेंट काउंसलर) ने एसआईपी, म्यूचुअल फंड और डिमेट अकाउंट से अवगत कराया। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के शाखा प्रबंधक अरुण जोशी व मेरठ शाखा प्रबंधक सुधीर निगम ने भी निवेश के व्यावहारिक टिप्स दिए। कॉलेज चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ व प्राचार्या डॉ. ...