रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों ने जटिल किडनी ट्रांसप्लांट कर युवा मरीज को नया जीवन दिया। इस युवक की दोनों किडनियां पूरी तरह से खराब थीं और फेफड़ों में एस्परगिलोसिस जैसा जानलेवा फंगल का संक्रमण हो गया था। स्वामी राम हिमालयन विवि के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने इस चुनौतीपूर्ण किडनी ट्रांसप्लांट को सफल बनाने पर पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी निवासी 32 वर्षीय मरीज स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जौलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पहुंचा था। जांच में पता चला कि वह हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी एंड-स्टेज किडनी डिज़ीज से पीड़ित हैं। डॉ. विकास चंदेल के मार्गदर्शन में तुरंत हीमोडायलिसिस शुरू हुआ। नीरज की मां ने अपनी किडनी बेटे को देने का निर्णय लिया। नेफ्रोलॉजिस्ट, पल्मोनोलॉजिस्...