प्रयागराज, फरवरी 25 -- एसआरएन अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में जटिल ऑपरेशन करके राजकीय बाल गृह बालिका की 17 वर्षीय लड़की को नया जीवन दिया गया। लड़की जन्म से ही दोनों पैरों से चलने में असमर्थ थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह के माध्यम से इलाज के लिए लड़की को एसआरएन अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि वह विंड स्वेप्ट की गंभीर व दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी में पैरों की हड्डियां एक ओर असामान्य रूप से बढ़ जाती हैं। आवश्यक जांच के बाद दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की ओर पुरस्कृत वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार ने लड़की के पैर का ऑपरेशन करके हड्डी की विकृति को दूर किया। डॉ़ आनंद के अनुसार, पहले चरण में लड़की के बाएं पैर के घुटने के नीचे की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। साथ ही एलिजारोव तकनीक से पैर क...