गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। श्री गुरुनानक देव रक्तदान सेवा सोसायटी की ओर से मंगलवार को गुरुद्वारा जटाशंकर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड सेंटर की टीम मौजूद रहीं। शिविर में राहुल श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, जगनैन सिंह, हर्षित भटियाली सहित 20 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्री गुरुनानक देव रक्तदान सेवा सोसायटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने आयोजकों एवं रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...