गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर। श्री रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से आयोजित अति प्राचीन श्रीरामलीला के 11वें दिन शनिवार को श्रीराम सिंहासन (राजा शंभूनाथ बाग, अर्बन बैंक के निकट) पर भव्य धार्मिक मंचन हुआ। लीला में विराध राक्षस वध, सरभंग मुनि की गति, श्रीराम प्रतिज्ञा, भक्त सुतीक्ष्ण और अगस्त ऋषि से भेंट, जटायु संवाद और प्रभु अवतार की झांकी का सुंदर मंचन हुआ। लीला की शुरुआत विराध राक्षस के वध से हुई, जो श्रीराम के मार्ग में बाधा डालता है, लेकिन प्रभु ने वध किए जाने पर दिव्य रूप में मुक्ति पाता है। इसके बाद श्रीराम, लक्ष्मण और सीता सरभंग मुनि के आश्रम पहुंचे, जहां मुनि ने प्रभु का दर्शन कर आत्मसमर्पण करते हुए योगाग्नि में शरीर त्याग दिया। इस दृश्य ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद श्रीराम ने मुनियों के वध से आहत होकर पृथ्वी को राक्षसों...