महाराजगंज, सितम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा सेंचुरी के लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम कोल्हूआ उर्फ सिंगोरवा में स्थित एक एजुकेशन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वनकर्मी, शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गिद्धों के महत्व और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। वनकर्मियों और शिक्षकों ने बच्चों को गिद्धों की विभिन्न प्रजातियों, उनके पर्यावरणीय महत्व और पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गिद्धों को प्रकृति का सफाईकर्मी बताते हुए, उनके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया। वन दरोगा ने बच्चों को बताया कि गिद्ध मृत पशुओं को खाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं और बीमारियों को फैलने से रोकते हैं। साथ ही...