गोड्डा, जुलाई 18 -- महागामा। महागामा थाना क्षेत्र के जटामा गांव की रहने वाली नीलम देवी (उम्र 30 वर्ष), पति नारायण यादव, खेत से मवेशियों के लिए चारा लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक विषैले सर्प ने उनके पैर में काट लिया। घटना से घबराई महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया।अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा त्वरित प्राथमिक उपचार किया गया और महिला को निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचाने के कारण महिला की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कई बार लोगों की जान पर बन आती है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्...