मुंगेर, जनवरी 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर पुलिस ने हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी गांव से वर्ष 2020 के एक नक्सल वारदात में शामिल एक महिला हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में हरकुंडा घोड़ाखुर इलाके में एक नक्सल वारदात में शामिल महिला हार्डकोर नक्सली सबिता कोड़ा ऊर्फ लगती कोड़ा पिता- सिकन्दर कोड़ा, पति जागेश्वर कोड़ा को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली सबिता कोड़ा लक्ष्मीपुर थाना के गोरमाहा की रहने वाली थी। जिसकी शादी हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी गांव निवासी जागेश्वर कोड़ा से हुई थी। गिरफ्तार महिला नक्सली पर थाना कांड संख्या-201/20 दर्ज है। जो हरकुंडा में हुए पुलिस मुठभेड़ में शामिल थी। जिसमें कई नक्सलियों ...