मधुबनी, सितम्बर 15 -- हरलाखी। भारत-नेपाल सीमा पर 1 करोड़ 19 लाख 33 हज़ार रुपये की लागत से बनने वाली जटही-पिपरौन सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया है। जिससे दोनों देशों के इस मुख्य मार्ग व ट्रेड रूट से आवागमन फिलहाल अवरुद्ध है। जबकि संवेदक को निर्माण कार्य के लिए 20 दिन का ही समय दिया गया था। जिसका समय बीता जा रहा है। सड़क निर्माण शुरु होने के दिन से ही हर दिन सैकड़ों लोग आवागमन बंद होने से परेशान हो रहे हैं। इस बीच सड़क निर्माण कार्य रुक जाने के कारण समस्या अधिक दिनों तक बनी रह सकती है। यह भारत नेपाल का ट्रेड रुट भी है। दोनों देशों के व्यापार इस मार्ग से हो रहे थे। यहां चेकपोस्ट के निकट भारत सरकार का कस्टम कार्यालय भी है। वहीं चेकपोस्ट के उस पार जटही में भी नेपाल सरकार का भंसार (कस्टम) कार्यालय है। इस मार्ग से हर दिन करोड़ों रुपये का साम...